लखीसराय, सितम्बर 10 -- चानन, निज संवाददाता। नक्सल प्रभावित सभी मतदान केन्द्रों पर सीपीएमएफ जवानों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन अभी से ही अर्लट मोड में काम कर रही है। इसी कड़ी में बीडीओ प्रिया कुमारी, चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद द्वारा पुलिस बल ठहरने को लेकर मिडिल स्कूल रेउटा, हाई स्कूल रउेटा, मिडिल स्कूल भंडार एवं हाई स्कूल मननपुर बाजार का स्थल निरीक्षण किया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान इन जगहों पर बहारी पुलिस के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। इसी ख्याल से विधानसभा चुनाव के पूर्व भी स्थल निरीक्षण के प्रपोजल वरीय अधिकारी को भेजा जा रहा है। बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नक्सली किसी प्रकार की खलल पैदा न करें इसको लेकर पहाड़ी इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। चानन, पीरीब...