लखीसराय, नवम्बर 22 -- चानन, निज संवाददाता। नक्सल प्रभावित जिले के पहाड़ी इलाका में अब बदलाव की बयार बहने लगी है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। कल तक किन्हीं कारणों से मुख्य धारा से विमुख हुए युवा अब अपना रोजगार करने में जुट गए हैं। कई युवा सब्जी उत्पादन कर रहे हैं, तो महिलाएं पुस्तैनी धंधा कर जीवन यापन कर रही है। हाल के दिनों तक चानन, कजरा एवं पीरीबाजार के पहाड़ी इलाकों को नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता था। पहले नक्सलियों व अपराधियों की चहलकदमी दिन के उजाले में भी बेखौफ हुआ करती थी। लेकिन वर्तमान में अच्छी सड़क, संचार तंत्र और प्रशासन की सजगता सहित अन्य सुविधाएं बढ़ने से जिलाधिकारी सहित अन्य लोग शाम में भी बेखौफ होकर पहुंच रहे हैं। समाज के अंतिम पयदान पर खड़े लोग भी विकास की बात करने लगे हैं। जिला प्रशासन के सतत प्रयास स...