रायपुर, नवम्बर 18 -- देश में नक्सलवाद की अंतिम सांसों के बीच एक और बड़ी सफलता सुरक्षाबलों के हाथ लगी है। कुख्यात माओवादी कमांडर मादवी हिडमा मारा गया है। हिडमा दो दर्जन से अधिक बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रह चुका था। 43 साल के हिडमा को ही 2013 के दरभा घाटी नरसंहार और 2017 के सुकमा हमले के लिए जिम्मेदार बताया गया था। पिछले दिनों ही हिडमा की मां ने बेटे से सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन उसने सुनी नहीं। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अल्लूरी सीतारामराजू जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बरदार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह 6.30 से सात बजे के बीच मरेदुमिल्ली मंडल के वन क्षेत्र में हुई। बरदार ने बताया, 'हां, आज (मंगलवार को) अल्ल...