रांची, अप्रैल 13 -- खूंटी-कर्रा, हिटी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानगरा व जराइकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में शहीद हुए जवान सुनील धान का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव काटी पोहराटोली (लरता पंचायत, कर्रा थाना क्षेत्र) लाया गया। शहीद के घर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। हर आंख नम थी और हर चेहरा वीर सपूत की शहादत पर गर्व और ग़म के मिश्रित भाव से भरा हुआ था। शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। परिजनों के विलाप और लोगों के श्रद्धा-संवेदना के बीच गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने फूल-मालाएं अर्पित कर शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी। प्रशासन ने दी अंतिम विदाई, पुष्पचक्र अर्पित कर किया नमन: शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डी...