कुशीनगर, जून 16 -- ढाढा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सोहरौना निवासी व नक्सली हमले में शहीद हुये जवान का शव रविवार की सुबह घर पहुंचा। शहीद जवान का एक झलक पाने के लिए हाटा के महुआरी चौराहे से लेकर शहीद के पैतृक गांव में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इसमें शामिल जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक अधिकारी व सीआरपीएफ के आईजी ने पहुंच कर नम आंखों से जवान को विदा किया। इस दौरान वंदे मातरम व भारत माता की जयघोष चारों तरफ गूंजता रहा। लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी तथा तिरंगा में लिपटे जवान को साथियों ने गार्ड आफ आनर की सलामी दी। रामपुर सोहरौना निवासी प्रेम सिंह के चार बेटों में दूसरे नंबर का बेटा सत्यवान कुमार सिंह वर्ष 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। उनकी तैनाती झारखंड में थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह नक्सल व...