लातेहार, मई 4 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। बीते तीस अप्रैल को ग्राम ओरसापाठ में नक्सली हमले में मारे गए मुंशी अयूब खान के परिजनों से विधायक रामचंद्र सिंह ने मुलाकात की। मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह के साथ समर्थक मौजूद थे। पीड़ित परिवार और मृतक की पत्नी से मिलकर विधायक ने गहरा शोक जताया। साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही और ढांढ़स बंधाया। विधायक ने इस संबंध में डीएसपी शिवपूजन बहेलिया से मिलकर हर हाल में अपराधी पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग भी इस ह्त्याकांड में शामिल हैं। उसे कोई भी हालात नहीं छोड़ा जाएगा। मौके पर उपप्रमुख अभय मिंज, किशोर तिर्की, रानू खान, तनवीर, बसारत अली सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...