चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता । डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस को नक्सलियों के कई दस्ताबेज मिले हैं, जिसमें सभी के नाम, पता सहित अन्य कई जानकारियां हैं। नक्सली और उग्रवादी सरेंडर कर दें, नहीं तो जल्द उनके ठिकानों तक पहुंचा दिया जायेगा। वह बुधवार को जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने के बाद जवानों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाने चक्रधरपुर पहुंचे थे। चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के हेडक्वार्टर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीस-चालीस साल पहले सामंतवाद, जनता की समस्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर कुछ लोगों ने संगठन खड़ा क्या था। उस समय विकास की समस्या थी, लेकिन आज केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विकास किया जा रहा है। अब नक्सली के नाम पर कुछ गुंडा संगठन सक्रिय हैं, जि...