मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नक्सली सब जोनल कमांडर शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव के देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर के साथी हथौड़ी थाना के बेरई गांव निवासी गणेश राम उर्फ गौतम उर्फ दशरथ राम उर्फ मंत्री उर्फ हिमांशु उर्फ गणेश भारती के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई। आईओ सह एसडीपीओ पूर्वी-एक अलय वत्स ने उसके विरुद्ध यूएपीए व अन्य धाराओं में यह चार्जशीट दाखिल की है। उसे इस वर्ष 16 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2014 में सिवाईपट्टी थाना में दर्ज मामले में वह आरोपित था। लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि आरोपित नक्सली गणेश राम के विरुद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। हालांकि, उसके विरुद्ध गृह विभाग से मुकदमा चलाने की स्वीकृति नहीं मिली है। गृह विभाग से मुकदमा च...