रांची, मई 29 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के एनके एरिया में रोड सेल का कोयला उठाव दो दिनों से बंद है। जानकारी के अनुसार एक प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम पर डकरा, केडीएच और पुरनाडीह परियोजना में रोड सेल के कांटा घरों को बंद करने की धमकी दी गई है। यह धमकी कांटा घर में काम करने वाले सीसीएल कर्मियों और लिफ्टरों को व्हाट्सएप कॉल करके दी गई है। इसके बाद से इन तीनों परियोजनाओं में रोड सेल का कोयला उठाव का काम पूरी तरह से बंद है। सभी कांटा घर बंद रहने से कोयला लेने आई ट्रक के जहां-तहां खड़ी है। बुधवार की दोपहर से कांटा घर बंद रहने के कारण सीसीएल का कोयला डिस्पैच कम हो गया है। धमकी के दहशत के कारण कांटा घर के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर कांटा घर बंद होने की सूचना सीसीएल के द्वारा पुलिस को अभी तक नहीं दी गई है। लेकिन कांटा बंद होने की जानकार...