जमशेदपुर, अगस्त 6 -- नक्सलियों की ओर से चक्रधरपुर मंडल की लाइन पर विस्फोट करने और लाइन में पेंड्रोल क्लिप खोलने से दक्षिण पूर्व जोन से रेलवे बोर्ड तक हड़कंप है। घटना में एक रेलकर्मी की मौत हो गई और दूसरा जख्मी अस्पताल में भर्ती है। दोनों घटनाओं को लेकर रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व जोन और चक्रधरपुर मंडल से क्रमवार जांच रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को गार्डेनरीच में रेलकर्मियों, लाइन एवं संपत्ति सुरक्षा समेत सुरक्षित परिचालन को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। हावड़ा-मुंबई मार्ग स्थित चक्रधरपुर मंडल में मनोहरपुर के पास डेढ़ किमी से ज्यादा लंबी थर्ड लाइन की सौ से ज्यादा पेंड्रोल क्लिप खोलने की जांच का आदेश हुआ है। दक्षिण पूर्व जोन के सीपीआरओ ओपी चरण ने बताया कि लाइन पर विस्फोट की जांच ओडिशा पुलिस कर रही है। वहीं, लाइन से पेंड्रोल क्लिप खोलने की जांच ...