भोपाल, नवम्बर 25 -- मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य पुलिस के सम्मानित अधिकारी इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इंस्पेक्टर शर्मा पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शर्मा मध्य प्रदेश की विशिष्ट नक्सल-विरोधी इकाई हॉक फोर्स के सदस्य थे और माओवाद प्रभावित बालाघाट जिले में तैनात थे। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने उनके छोटे भाई अंकित को अनुकंपा के आधार पर जिला पुलिस बल में उप-निरीक्षक के पद पर नियुक्त करने का भी निर्णय लिया है। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इंस्पेक्टर (विशेष सशस्त्र बल) शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। शर्मा 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अ...