चतरा, जनवरी 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में गणतंत्र दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। हर ओर तिरंगे को सलामी दी गयी और शान से तिरंगा फहराया गया। सरकारी संस्थान हो या गैर सरकारी सभी जगह पर झंडोत्तोलन किया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया। जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 9 बजकर 15 मिनट पर झंडोत्तोलन किया गया। इस मुख्य समारोह में डीसी रमेश घोलप ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के पूर्व परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। झंडोत्तोलन के बाद डीसी रमेश घोलप ने जिले में चल रही सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गिनाया। इस दौरान अफीम तस्करों और नक्सलियों से अपील की कि वे जिस रास्ते पर चल रहे हैं उसका त्याग कर मुख्य धारा में जुड़ें, नहीं तो मारे जाएंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा कई अलग अलग थीम पर झांकियां की भी प्रस्तुती की ...