मुंगेर, अगस्त 6 -- धरहरा,एक संवाददाता। जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर कुख्यात नक्सली प्रकाश कोड़ा को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया। प्रकाश कोड़ा जमुई जिले के बरहट थानाक्षेत्र अंतर्गत मुशहरी टांड गांव निवासी सोराय कोड़ा का पुत्र है। उसके खिलाफ स्थानीय लड़ैयाटांड थाना में कांड दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उसे लड़ैयाटांड थाना लाया गया। थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि 3 सितंबर 2019 को न्यू पैसरा के विजया पहाड़ी पर दर्जनों नक्सलियों के साथ प्रकाश कोड़ा हत्या एवं गंभीर वारदात की साजिश रच रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम ने मौके से गोरेलाल नैया को एक दोनाली बंदूक, 14 कारतूस और नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया था। उसी मामले में प्रकाश कोड़ा, रावण कोड़ा, नारायण को...