गिरडीह, सितम्बर 20 -- देवरी। झारखंड बिहार की सीमा पर स्थित भेलवाघाटी थाना से सटे चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अन्तर्गत रखाटोला मैदान में पर्चाबाजी और काला झंडा फहराये जाने मामले में पुलिस ने बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके से आधा दर्जन नक्सली प्रवृत्ति से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में बताया कि चिहरा थाना क्षेत्र के मधुपुर, बोंगी, बिल्ली, गादि तथा भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव से एक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर झारखंड के भेलवाघाटी और देवरी बाजार में आधा दर्जन दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई कपड़ा और चप्पल दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...