रांची, जुलाई 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की पत्नी हीरा देवी की जमानत पर सुनवाई पूरी करने के बाद गुरुवार को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। हीरा देवी 30 जनवरी से जेल में है और इस मामले में निचली अदालत में ट्रायल भी चल रहा है। नोटबंदी के बाद बेड़ो पुलिस ने दिनेश गोप के ठिकानों से 25.38 लाख रुपए बरामद किए थे। इस मामले में बेड़ो थाना में 10 नवंबर 2016 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। 19 जनवरी 2018 को इस केस को एनआईए ने टेकओवर किया था। इस मामले में दिनेश गोप, उसकी दोनों पत्नी हीरा देवी, शकुंतला कुमारी समेत अन्य आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...