गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को गिरिडीह पुलिस ने माओवादियों के चल रहे प्रतिरोध सप्ताह के पहले दिन जोरदार झटका दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भाकपा माओवादियों से बातचीत से इंकार करने एवं हाल के दिनों में मुठभेड़ में अपने साथियों के मारे जाने से आक्रोशित माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताह बुधवार से शुरू हुआ है। यह सप्ताह 14 अक्टूबर तक चलेगा। 15 अक्टूबर को माओवादियों ने झारखण्ड समेत छह राज्यों में बंद बुलाया है। इस बीच गिरिडीह पुलिस ने माओवादियों के दो सक्रिय सदस्य को आत्मसमर्पण कराने में सफल हुई है। भाकपा (माओवादी) एरिया कमेटी सदस्य 25 वर्षीय शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा एवं उसकी पत्नी भाकपा माओवादी की दस्ता सदस्य 19 वर्षीया सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला ने बुधवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अं...