चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता तीन अगस्त को बंदी के दौरान नक्सलियों द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल के बिलमगढ़-किरीबुरु सेक्शन में मचाये तांडव के चौथे दिन सिक्युरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद रेलवे द्वारा क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त करने और टावर बैगन से क्षतिग्रस्त हुये ओएचई तार आदि को दुरुस्त करने में जुट गया है। बता दे कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद दिवस सप्ताह और 3 अगस्त को बंद बुलाया था। नक्सलियों ने दो अगस्त शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे बिलमगढ़-किरीबुरु सेक्शन के करमपदा और रेंजड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर बैनर लगा दिया था। इसके बाद से ही इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था। वहीं नक्सलियों ने तीन अगस्त रविवार की सुबह 6.40 बजे बंद के दौरान करमपदा और रेंजड़ा के बीच आईईडी विस्फोट कर रेल पटरी को क्षतिग्...