पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में डीआईजी कार्यालय सभागार में डीआईजी नौशाद आलम की अध्यक्षता में बिहार और झारखंड के नक्सल अभियान से जुड़े शीर्ष अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में दोनों राज्यों की साझा चुनौतियों पर चर्चा की गई और विशेष रूप से कुख्यात नक्सली कमांडर नीतेश यादव को मुख्यधारा में लाने अथवा अभियान चलाकर उसे जीवित पकड़ने की रणनीति पर जोर दिया गया। बैठक के बाद डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि नक्सली गतिविधियां राज्य और समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। नितेश यादव जैसे बड़े नक्सली को या तो मुख्यधारा में लाना होगा या फिर अभियान के जरिए पकड़ना ही हमारा लक्ष्य है। बिहार और झारखंड पुलिस की साझा कार्रवाई से नक्सलियों की कमर तोड़ी जाएगी। अब नक्सलवाद के लिए इस क्षेत्र में कोई जगह नहीं बचेगी। इस बैठक के बाद दोनों राज्यों के सुरक्ष...