लखनऊ, सितम्बर 24 -- नक्सली नगीना के साथी शशिकांत की तलाश में जुटी एटीएस शशिकांत पर 10 लाख का इनाम है, मौके से भाग निकला था लखनऊ, विशेष संवाददाता एटीएस के हत्थे चढ़े नक्सली संतोष सिंह उर्फ डॉक्टर उर्फ नगीना के पास कई हथियार मिले थे। इनके बारे में एटीएस जानकारी जुटा रही है। साथ ही दबिश के समय फरार हुए जोनल कमाण्डर शशिकांत गंझू की तलाश भी की जा रही है। इसमें झारखंड के पलामू पुलिस भी लगी हुई है। शशिकांत पर 10 लाख रुपये इनाम घोषित है। वह कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। एटीएस ने पांच लाख रुपये के इनामी नगीना को सोनभद्र में मंगलवार को गिरफ्तार किया था। वह जोनल कमाण्डर शशिकांत के साथ यूपी के अंदर छिपना चाहता था। इस इरादे से ही दोनों सोनभद्र पहुंचे थे। इसकी भनक लगने पर एटीएस वहां पहुंच गई थी। शशिकांत भाग निकला था लेकिन नगीना पकड़ गया था। उसके...