नवादा, फरवरी 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस नक्सली कमांडर उमेश रविदास का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक उसका काफी गहरा आपराधिक इतिहास रहा है। नक्सली कमांडर चिराग दा व सिद्धू कोड़ा के गिरोह में शामिल होने के कारण उसके कई अन्य गंभीर कांडों में संलिप्तता की आशंका के मद्देनजर पुलिस उसका आपराधिक इतिहास पता लगा रही है। उसका महुलिया टांड़ कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने नवादा पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि वर्तमान में उमेश रविदास के विरुद्ध कौआकोल में दर्ज दो मामलों का पता लगा है। इनमें 31 जनवरी 2015 को कांड संख्या- 14/15 व 21 अप्रैल 2016 में दर्ज कांड संख्या- 45/16 शामिल हैं। ट्रैक्टर फूंकने व गोलीबारी मामले में दर्ज कांड सं...