लातेहार, अगस्त 25 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। नेतरहाट पुलिस ने छिपादोहर थाना की मदद से रविवार को विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के टॉप कमांडर मृत्युंजय भुर्इयां उर्फ फ्रेश भुर्इयां के घर थाना क्षेत्र के नावाडीह (चकलावा टोला) न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया। छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने जानकारी दी कि मृत्युंजय भुर्इयां के खिलाफ नेतरहाट थाना में कांड संख्या 05/24 एवं 12/24 दर्ज हैं। इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसपर अदालत ने उसके घर पर इश्तिहार चिपकाने का आदेश दिया था। इस कार्रवाई में नेतरहाट थाना के एसआई सुमित कुमार सिंह, छिपादोहर थाना के एसआई रितेश कुमार राव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...