जहानाबाद, मई 15 -- गिरफ्तार नक्सली पर जहानाबाद जेल ब्रेक कांड व खरौंध रेलवे स्टेशन उड़ाने सहित दस से अधिक मामले विभिन्न थाने में हैं दर्ज 2016 में रेलवे स्टेशन उड़ने के मामले में सिरदला थाना में एरिया कमांडर इंद्रदीप महतो पूर्व पंकज महतो है नामजद अभियुक्त किंजर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता अरवल, निज संवाददाता। जहानाबाद जेल ब्रेक कांड और नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध रेलवे स्टेशन उड़ाने के मामले में 15 वर्षों से फरार नक्सली एरिया कमांडर सहित दो नक्सली को एसटीएफ ने परासी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर इंद्रदीप महतो उर्फ पंकज महतो और नक्सली संतोष चौधरी शामिल है। इसकी पुष्टि एसडीपीओ कृतिकमल ने की। उन्होंने बताया कि अरवल एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा जिले के ख...