गया, जून 14 -- डुमरिया में नक्सली उत्पीड़न के शिकार हुए एक परिवार के सदस्यों को शेरघाटी के एक गांव में बंदोबस्त की गई जमीन पर शनिवार को कब्जा दिला दिया गया। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची शेरघाटी की सीओ उषा कुमारी ने ग्रामीणों के समक्ष बंदोबस्त की गई जमीन की पैमाइश करवाकर उसपर पीड़ित परिवार का कब्जा दिलवा दिया। इस दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। इससे पूर्व बंदोबस्ती पर्चा लेकर जमीन पर पहुंचे पीड़ित परिवार के लोगों को स्थानीय लोगों ने बेदखल कर दिया था। सीओ ने स्पष्ट कहा कि पीड़ित परिवार को उनके नाम पर बंदोबस्त की गई जमीन पर कब्जे में किसी प्रकार का गतिरोध पैदा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार के एक सदस्य योगेंद्र सिंह भोक्ता ने बताया कि प्रशासन के प्रयास से जमीन मिल गई है। जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए पहले ही तारीख ...