औरंगाबाद, अक्टूबर 17 -- विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाते हुए नक्सली इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया गया है। करीब आठ कंपनियां इस कार्य में लगी हुई हैं। जिले के देव प्रखंड, मदनपुर, कुटुंबा और नवीनगर प्रखंड अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है। देव प्रखंड अंतर्गत एक, मदनपुर प्रखंड अंतर्गत एक, कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत एक और नवीनगर प्रखंड अंतर्गत एक कंपनी की तैनात की गई है। इसके अलावा पूर्व से सुरक्षा बलों की चार कंपनियां यहां मौजूद हैं। इन सभी टीमों को एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग के कार्य में लगाया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सभी छोटी-बड़ी पुल पुलिया, संदिग्ध सड़क मार्ग, कच्ची सड़क आदि जगहों पर जांच की जा रही है। इसको लेकर सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। करीब 34 जगहों पर चेक नाका लगाया गया ...