गिरडीह, जून 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट पुलिस ने शुक्रवार को नक्सली अजय महतो सहित नक्सली कांडों के पांच प्राथमिकी अभियुक्तों के घरों में न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार का तामिला कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पांडेयडीह निवासी अजय महतो, जरूवाडीह निवासी फलजीत महतो, बंदखारो निवासी विनोद हेम्ब्रम, पेक निवासी शहबाज अंसारी और कुतुब अंसारी नक्सली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त है। अजय महतो, फलजीत महतो, शहबाज अंसारी और कुतुब अंसारी के खिलाफ कांड संख्या 24/19 के तहत और विनोद हेम्ब्रम के खिलाफ कांड संख्या 53/20 के तहत मामला दर्ज हुआ था। तब से सभी अभियुक्त फरार चल रहे हैं। शुक्रवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन अभियुक्तों के गांव पहुंचकर उनके घरों और सार्वजनिक स्थानों में इश्तेहार चिपकाते हुए तामिला करवाया।...