जमशेदपुर, फरवरी 12 -- पूर्वी सिंहभूम के नक्सलियों पर नकेल के बाद पुलिस ने अब प्रभावित इलाके के युवाओं के भविष्य को संवारने का जिम्मा उठाया है। इन युवाओं को पुलिस, सेना और अर्द्ध सैनिक बलों में बहाली के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए अस्थाई प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। इस प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को शारीरिक के साथ लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। पुलिस का यह केंद्र थानेवार तैयार किया जाएगा और इस पर वरीय अधिकारी इसकी निगरानी रहेगी। ऐसा होगा प्रशिक्षण: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के युवाओं को पहले चयन किया जाएगा जो पुलिस बहाली में जाना चाहते हैं, उनका नामांकन होगा। इसमें पुलिस के अलावा सेना, अर्ध सैनिक बलों सहित विभिन्न ऐसी इकाइयां जिसके लिए नियमित बहाली निकलती है इसका प्रारूप तैयार होगा। उसमें दौड़ की अवधि और दौड़ ...