चाईबासा, अक्टूबर 14 -- गुवा । बीती रात 13/14 अक्टूबर की मध्यरात्रि को भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव स्थित एयरटेल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, करीब दर्जनभर हथियारबंद नक्सली देर रात अचानक गांव पहुंचे। उन्होंने पहले ग्रामीणों को घरों में बंद रहने की चेतावनी दी, फिर टावर पर लगे पैनल और बैटरी उपकरणों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में टावर धधक उठा और पूरे इलाके में लपटें दिखने लगीं। आग लगने के बाद टावर के उपकरणों के जलने और फटने से रह-रहकर तेज आवाजें आती रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं। टावर के चारों ओर धुआं फैल गया और बिजली की तारें जलकर टूट गई। इस वारदात के बाद ग्रामीण पूरी रात भय के साए में रहे। किसी...