नई दिल्ली, मई 24 -- आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने शनिवार को मारे गए नक्सल नेताओं नंबाला केशव राव और सज्जा वेंकट नागेश्वर राव के परिजनों द्वारा दायर दो अलग-अलग याचिकाओं का निपटारा कर दिया। याचिकाओं में छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सरकारों को शव सौंपने का निर्देश देने की मांग की गई थी, ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें। अदालत ने दोनों रिट याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता मृतकों के शवों की कस्टडी लेने के लिए छत्तीसगढ़ के संबंधित पुलिस अफसरों से संपर्क करने के लिए स्वतंत्र हैं। शवों के पोस्टमार्टम की स्थिति के बारे में अदालत द्वारा पूछे गए विशेष प्रश्न पर छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता ने कहा कि सभी शवों का पोस्टमार्टम शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता ने अदालत को यह भी बताया कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव को परिजनों को सौ...