सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। माओवादियों द्वारा 14 अक्तूबर तक प्रतिरोध सप्ताह मानने की घोषणा को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है। एसपी एम अर्शी ने बताया कि सिमडेगा जिला पुर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में आता था। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों सहित पुलिस की तत्परता से जिला उग्रवाद मुक्त जिला घोषित है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील इलाकों पर खास निगरानी रखी जा रही है। लगातार एलआरपी अभियान चलाए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती सारंडा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर विशेष रणनीति के तहत पुलिस कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...