नारायणपुर, जुलाई 17 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले का खूबसूरत जलप्रपात हांदावाड़ा, बारिश ने यहां की रौनक अब और बढ़ा दी है। माओवादी दहशत की वजह से दशकों तक गुमनाम रहा हांदावाड़ा अब पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। बीहड़ जंगलों में फोर्स की मौजूदगी ने नक्सलियों पर शिकंजा कसा तो प्रकृति का सौंदर्य भी लोगों की नजर में आने लगा है। हांदावाड़ा तक जाने के लिए पहले रास्ता तक नहीं था, लेकिन अब दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार में इंद्रावती नदी पर पुल बना दिया गया है। फोर्स की मदद से अंदरूनी इलाकों में सड़क भी बनाई जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में यहां पहुंचना आसान हो जाएगा।'बाहुबली' की होने वाली थी शूटिंग फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास को एक बड़े झरने और खूबसूरत वादियों में दिखाया गया है। प्राकृतिक लोकेशंस की काफी तारीफ भी हुई है। ऐसा कहा जाता है कि इस वॉटरफॉल प...