जमशेदपुर, जून 16 -- सारंडा जंगल में ओडिशा के सुन्दरगढ़ के केबलांग के रेलाहातु बांको इलाकों में विस्फोटक लूट में शामिल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 मई को हुई लूट में शामिल जॉर्ज मुंडा उर्फ कुलू मुंडा (45) केबलांगके बांको गांव का रहने वाला है। पश्चिमांचल के डीआईजी बृजेश कुमार राय और राउरकेला के एसपी नितेश वाधबानी ने एसपी कार्यालय में रविवार को यह जानकारी दी।बांको पत्थर को लूटा था डीआईजी ने कहा कि 27 मई को नक्सलियों ने बडगां के इतमा से बांको पत्थर गोदाम ले जा रहे 200 पैकैट विस्फोटक(सीडीईटी ब्रांड) को नक्सलियों ने लूट लिया था। विस्फोटक लूट के बाद नक्सलियों ने ट्रक के चालक और वाहन को छोड़ दिया था। इस लूट कांड में महिला सहित 10-15 नक्सली शामिल थे। इस मामले की जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी की जांच की गई थी। जांच टीम ने फारे...