हजारीबाग, सितम्बर 16 -- इचाक, प्रतिनिधि। गोरहर के जंगल में पुलिस तथा कोबरा बटालियन के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान तीन इनामी नक्सलियों के मारे जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस नक्सली मुठभेड़ की सूचना से पूर्व ही जिले के सभी थाने को सतर्क रहने का हिदायत दी गयी थी। टाटीझरिया, दारू, बरकट्ठा ,बरही,चौपारण, पदमा और कटकमसांडी से सेट सुदूर इलाको में खलबली मच गई।सड़कों से होकर गुजरते पुलिस वाहनों और सायरन की आवाज से जंगली मार्ग गूंजता रहा। प्रखंड के कैले, लोटवा, दाड़ी घाघर बभनी बांका के अलावा कटकमसांडी थाना क्षेत्र से सेट रहिया आदि गांव के लोग आवाज रह गए। वहीं पुलिस द्वारा सभी जंगली मार्गो पर सर्च अभियान के तहत आने जाने वाले बाइक स्वरों की निगरानी की गई। लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे थे कि पुलिस प्रशासन ने सालियों की कमर तोड़ दी अब उनके...