मुंगेर, अप्रैल 23 -- धरहरा, एक संवाददाता। मंगलवार को एसटीएफ पुलिस ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान न्यू पैसरा से एक संदिग्ध को पकड़कर लड़ैयाटांड थाना पुलिस के हवाले किया। हालांकि गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि सोमवार को झारखंड के बोकारो मे हुई नक्सली मुठभेड के बाद एसटीएफ व स्थानीय जिला पुलिस चौकस थी। धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला पुलिस नक्सली सुरेश कोड़ा, नारायण कोड़ा, बहादुर कोड़ा, रावण कोड़ा, भोला कोड़ा, टुनटुन कोड़ा व दयानंद राणा को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बना रही है। इस दौरान वांछित फरार नक्सली सुरेश कोड़ा के घर पास एक युवक को संदिग्ध स्थिति मे देखा गया। पुलिस को शक होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसे छोड़ ...