लोहरदगा, सितम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पूर्व माओवादी और वर्तमान में झारखंड जनमुक्ति परिषद- जेजेएमपी के सक्रिय उग्रवादी कलेश्वर खेरवार को गिरफ्तार किया है। पेशरार थाना कांड संख्या 04/25 में 27 जून 2025 को पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, मोबाइल और नकद बरामद हुए थे। उस समय उग्रवादी भागने में सफल रहे थे, जिसमें कलेश्वर खेरवार भी शामिल था। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि पूर्व भाकपा माओवादी दस्ता में सक्रिय और वर्ष 2017 में आत्मसमर्पण कर चुका कलेश्वर खेरवार अपने गांव लौट आया है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक लोहरदगा ने विशेष छापामारी दल का गठन किया। पुलिस अधीक...