रांची, अगस्त 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को आईजी अभियान डॉ माइकलराज एस की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई, जिसमें राज्य में नक्सलवाद के उन्मूलन पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान 10 जून को दिए गए पिछले निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक में माओवादी और स्प्लिंटर गुटों के खिलाफ चल रहे अभियानों को और तेज करने पर जोर दिया गया। बैठक में पलामू क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ विशेष रूप से कड़ा रुख अपनाने का फैसला लिया गया। डॉ माइकलराज ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे इस साल जमानत पर जेल से छूटे सभी नक्सलियों और उनके सहयोगियों की नियमित रूप से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखना शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। इसके अलावा, लंबे समय से लंब...