सराईकेला, अगस्त 7 -- खरसावां, संवाददाता। सुरक्षाबलों ने कुचाई के सुदूर सीमावर्ती जंगल व पहाड़ी क्षेत्र से 44 केन बम बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छिपा रखे थे। बुधवार को बरामद सभी केन बम को बम निरोधक दस्ता ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह क्षेत्र सरायकेला जिले के कुचाई थाना के दलभंगा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत को सूचना थी कि नक्सलियों ने (भाकपा माओवादी) सर्च ऑपरेशन को रोकने के लिए तैयारी कर रखी है। इसके लिए प. सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला की सीमा पर भारी मात्रा में गोला-बारूद छिपा रखा है। जिसके बाद सरायकेला-खरसावां पुलिस ने प. सिंहभूम पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ एवं एसएसबी की टीम के साथ बुधवार को ज्...