बीजापुर, जुलाई 14 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार शाम नक्सलियों के लगाए एक IED के ब्लास्ट होने से तीन लोग घायल हो गए। सोमवार को पुलिस ने बताया कि घायलों में एक किशोरी भी शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना तब हुई,जब मद्देड़ पुलिस थाना क्षेत्र के ढंगोल गांव के तीन निवासी पास के जंगल में मशरूम इकट्ठा करने गए थे। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि वे अनजाने में प्रेशर IED के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ और उनके पैरों और चेहरों पर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घायल हुए तीनों लोगों की पहचान चिडम कन्हैया (24), कोरसे संतोष (26) और कविता कुड़ियाम (16) के रूप में हुई है, जिन्हें बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नक्सली अक्सर कच्ची पगडंडियों पर IED लगाते हैं ताकि सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया जा सके, जो जंगलों में नक्सल विरोधी अभि...