चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में सारंडा में मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अपटन उर्फ अमित हांसदा, 13 अगस्त को मुठभेड़ में मारे गये नक्सली अरुण सहित कई नक्सलियों के मारे जाने और जयकांत, बासमति सहित कथित कई नक्सलियों पकड़े जाने के विरोध में आठ से 14 अक्तूबर तक झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में प्रतिरोध सप्ताह का ऐलान किया है और 15 अक्तूबर को एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों के बंद के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं रेल प्रशासन द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल के नक्सल प्रभावित ईलाकों से रात्रि में गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के आगे ...