चक्रधरपुर, दिसम्बर 6 -- चक्रधरपुर (जमशेदपुर), संवाददाता। नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो गया है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यात्री ट्रेनों के साथ स्टेशनों की जहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, वहीं सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है। नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह दो दिसंबर से शुरू हो चुका है, जो कि आठ दिसंबर तक चलेगा। इसके मद्देनजर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। आरपीएफ बरत रही चौकसी : बताया जाता है कि रेलवे की ओर से भी यात्री ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों से रात्रि में गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के साथ-साथ जीआरपी जवानों को भी तैनात किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में रात्रि ट्रेनों के परिचलान को लेकर जो एसओपी बनाया गया है। उसके तहत ही ट्रेनों का परि...