रांची, मई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सल उन्मूलन व अपराध नियंत्रण के मुद्दे पर राज्य के सभी जिलों के एसपी व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीजीपी ने नक्सलियों व अपराधियों के खात्मे के लिए पुलिस के सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया है। सभी एसपी को उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि वह नक्सल गतिविधि/आपराधिक गिरोह के संबंध में सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए अपने जिले के सभी थाना प्रभारी को अपने स्थानीय नेटवर्क, मुखबिरों और डिजिटल निगरानी का उपयोग सुनिश्चित कराएं। समीक्षा के क्रम में विशेष तौर पर लातेहार, हजारीबाग, चाईबासा, लोहरदगा व पलामू के नक्सली परिदृश्य से संबंधित पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुपालन की व्यापक रूप से चर्चा की गई एवं माओवादी समेत अन्य उग्रवादी संगठनों का सम्पूर्ण रूप से ...