पलामू, सितम्बर 20 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय के हॉल में शुक्रवारक को अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक कर नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ साझा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बिहार की सीमा पर स्थित पलामू के सिटी हरिहरगंज में पलामू की उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में हुई बैठक में पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन, बिहार के औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में नक्सलियों एवं अपराधियों से संबंधित सूचनाओं को भी दोनों जिले के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे से साझा किया। बिहार में शराबबंदी के संदर्भ में झारखंड से शराब की खेप बिहार नहीं जाए इसके लिए दोनों राज्यों के आबकारी विभाग की टीम गठित कर संयुक्त ...