छपरा, अगस्त 3 -- अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर के धरहारा मठिया खेल मैदान में एनडीए के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान रविवार को अमनौर विधानसभा क्षेत्र की 78 सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री डॉ अशोक चौधरी व सूचना व प्रौद्यैगिकी मंत्री मंटू सिंह ने किया। जन संवाद सभा को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि नक्लसवाद व नरसंहार के जबड़े से बिहार को मुक्त करने व शांति सुरक्षा, विकास की ऊंचाई पर ले जाने का श्रेय विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है । 2005 के पूर्व बिहार में जंगलराज का बोलबाला था। फिरौती, अपहरण का खेल बदस्तूर जारी था। अपराधियों को सता का संरक्षण प्राप्त था लेकिन 2005 में सीएम नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में बदलाव व चौमुखी विकास की बयार बहने लगी है। आज पूरा बिहार बदल चुका है । प्रदेश मे...