बालाघाट, दिसम्बर 7 -- मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 77 लाख रुपए का इनामी कबीर सहित 10 नक्सलियों का सरेंडर जानकारी के मुताबिक एक फॉरेस्ट गार्ड की मदद से शनिवार देर रात 11 बजे के करीब बालाघाट के रेंज के आईजी के दफ्तर में सरेंडर किया है। बताया गया कि रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में यह नक्सली अपने हथियार डालेंगे। सभी नक्सलियों को बालाघाट पुलिस लाइन लाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं कि है। जानकारी के अनुसार, महीने भर में दो दर्जन से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है और माना जा रहा है कि इस साल सुरक्षा बलों ने बालाघाट में 2350 से ज्यादा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए, जिसका परिणाम ये रहा कि एमएमसी जोन के 8 नक्सली मारे गए और दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया ह...