नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को देश से पूरी तरह खत्म करने के लिए मार्च 2026 तक की समयसीमा तय की थी। अब इस डेडलाइन को करीब आता देख माओवादियों ने सरकार से एक गुजारिश की है। दरअसल हाल ही में प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) स्पेशल जोनल कमिटी से जुड़े माओवादी नेताओं ने केंद्र और तीनों राज्य सरकारों को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में माओवादियों ने आत्मसमर्पण के लिए 15 फरवरी 2026 तक का समय मांगा है। पत्र में अस्थायी तौर पर हथियार छोड़कर शांतिपूर्वक आत्मसमर्पण करने की बात कही गई है।चिट्ठी में और क्या? इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पत्र 22 नवंबर को जारी किया गया था। इसे कमिटी के प्रवक्ता अनंत ने लिखा है और माना जा रहा है कि इसे पार्टी की सेंट्रल कमिटी...