बोकारो, दिसम्बर 31 -- गोमिया, अनंत कुमार। बोकारो जिला वर्ष 2025 में नक्सल विरोधी अभियानों के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, झारखंड पुलिस, जगुआर और जिला बल की संयुक्त कार्रवाईयों ने लुगु पहाड़ी, झुमरा पहाड़ी और आसपास के जंगलों में नक्सलियों के मजबूत गढ़ को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। वर्ष भर चले खुफिया सूचना आधारित अभियानों में कई बड़ी मुठभेड़ हुए, जिनमें शीर्ष और इनामी नक्सली मारे गए या गिरफ्तार हुए। परिणामस्वरूप बोकारो को नक्सल-मुक्त घोषित किया गया। वर्ष की शुरुआत 22 जनवरी 2025 को नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में बंशी गांव के पास जंगल में मुठभेड़ से हुई। इस कार्रवाई में एरिया कमांडर शांति देवी और मनोज नामक नक्सली मारे गए। मौके से एके-47, एसएलआर और इंसास राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। इसस...