चतरा, जुलाई 22 -- सरफराज चतरा। चतरा जिला को नक्सलमुक्त घोषित कर दिया गया। यानि यहां कोई नक्सली नहीं रहे। लेकिन हकिकत कुछ अलग देखने को मिला। रविवार की शाम पुलिस के साथ टीएसपीसी उग्रवादियों के एक दस्ते के साथ कुंदा के अनगड़ा जंगल में मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में दोनों ओर से सौ राउंड गोली चली। वैसे इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुए, लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादियों ने अपने कई सामान को छोड़कर भाग निकले। बाद में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक पिट्ठू बैग, एंड्राइड मोबाइल, छाता, जूता, खाने पीने के सामान सहित कई अन्य सामानों को बरामद किया। इस मामले में कुंदा थाना में टीएसपीसी के कमांडर शशिकांत उर्फ आरिफ, कमांडर कुनाल उर्फ कुलदीप उर्फ पत्थर सिंह सहित दस्ता के अज्ञात सदस्यों पर मामला भी दर्ज किया गया है। उग्रवादियों के साथ हुए इस मुठभेड़ ने नक्स...