गिरडीह, जून 7 -- पीरटांड़। नक्सल आतंक के कारण सुर्खियों में रहनेवाला पारसनाथ की गोद में बसा पीरटांड़ की तस्वीर बदल रही है। अब पीरटांड़ का डंका शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर पर बज रहा है। पीरटांड़ के पालगंज व आसपास क्षेत्र की बेटियां परीक्षा परिणाम में अव्वल स्थान प्राप्त कर पीरटांड़ का न केवल नाम रोशन किया है अपितु इस भ्रम को भी तोड़ा है कि पीरटांड़ प्रखंड नक्सल के लिए बदनाम है। परीक्षा परिणाम में पीरटांड़ की बेटियां न केवल जिला स्तर में टॉप रही बल्कि राज्यभर में भी तीसरा स्थान हासिल कर धाक जमाई है। अभी तक पीरटांड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कारण राज्यभर में जाना जाता था। पीरटांड़ क्षेत्र से नक्सलियों का गहरा संबंध भी रहा है। पीरटांड़ नक्सली संगठन का एक तरह से नैहर माना जाता था। इस क्षेत्र में नक्सलियों की तूती बोलती थी। पीरटांड़ के कई इनामी नक्...