गुड़गांव, नवम्बर 11 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-सोहना रोड पर सेक्टर-68 स्थित ओकस 24के को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई ने कारण बताओ नोटिस दिया है। इस बिल्डर पर कब्जा प्रमाण पत्र लेने के बाद नक्शे का उल्लंघन करने का आरोप है। इस सिलसिले में बिल्डर का पक्ष नहीं मिल सका है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने 4.44 एकड़ में व्यावसायिक कॉलोनी विकसित करने के लिए परफेक्ट कंस्टैक प्राइवेट लिमिटेड को साल 2012 में लाइसेंस जारी किया था। जुलाई, 2019 में इस बिल्डर को कब्जा प्रमाण पत्र जारी किया गया। डीटीपीई कार्यालय में सूचना मिली कि इस बिल्डर ने कब्जा प्रमाण पत्र लेने के बाद नक्शों का उल्लंघन किया है। इस सूचना के आधार पर डीटीपीई कार्यालय की एक टीम ने इस व्यावसायिक कॉलोनी का निरीक्षण किया। शिकायत को सही पाया गया। इसको लेकर डीटीपीई कार्यालय से इस बिल्डर क...