हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता शहरी क्षेत्र में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नई पहल शुरू कर रहा है। हल्द्वानी नगर निगम और रामनगर नगर पालिका क्षेत्र में घरों के नक्शे पास करने के लिए कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को मामले में प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल ने एक पत्र जारी किया है। इसमें बताया कि आगामी 2 जुलाई को प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी (एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी) में रामनगर और हल्द्वानी शहरी निकाय क्षेत्र के आवासीय नक्शे पास करने के लिए सुबह 11 बजे से कैंप का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...