बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। शहर के पूर्वी दक्षिणी हिस्से से निकलने वाले रिंग रोड को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। इस रिंग रोड के लिए जमीन बैनामे के गलत सीमांकन कर भदेश्वरनाथ के किसान विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार के साथ मिलकर अधिकारी कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत स्थान पर फ्लाईओवर बनाने का काम कर रहे हैं, जबकि जमीन के पैमाइस के लिए पीड़ित किसानों ने आला अधिकारियों से गुहार लगाया है, फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। डीएम व अन्य अधिकारियों को दिए प्रार्थना-पत्र में रामचंद्र निवासी भदेश्वरनाथ ने बताया कि उनके गाटा संख्या 15 की 81 एअर जमीन रिंग रोड में गई है, जिसका उन्होंने बैनाम कर दिया और मुआवजा प्राप्त कर लिया। इसी गाटा संख्या में 17 एअर जमीन और है। इस 17 एअर जमीन की पैमाइस नहीं की जा रही है। इस कारण उनकी 17 एअर जमीन का ...